राजनीति

सरकार के हाथों की कठपुतलियां बन गई हैं NIA जैसी जांच एजेंसियां

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि एनआईए जैसी जांच एजेंसियां सरकार के हाथों की कठपुतलियां बन गयी हैं और इनका इस्तेमाल अब किसानों के खिलाफ किया जा रहा है जो उनके नोटिसों से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अब सरकार किसानों को ऐसी एजेंसियों के माध्यम से नोटिस भेजती है जो आतंकवादियों के खिलाफ जांच करती हैं। किसानों को आतंकवादी, नक्सली और चीन तथा पाकिस्तानी एजेंट कहने के बाद मोदी सरकार की मंशा क्या है? मोदीजी आप क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेद की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता यह साबित करने पर उतारू हैं कि सभी किसान, इस देश के 62 करोड़ किसान आतंकवादी, उग्रवादी, नक्सली, चीन तथा पाकिस्तान के एजेंट हैं, लेकिन किसानों को एनआईए जैसी कठपुतली एजेंसी के ये फर्जी नोटिस ना तो डिगाएंगे और ना ही डराएंगे।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोदीजी को समझना चाहिए कि अनाज मंडियों में छोटे दुकानदारों पर आयकर के छापों तथा किसानों एवं पत्रकारों को एनआईए या सीबीआई के नोटिसों से किसान डरेंगे नहीं। हम तब तक इसे जारी रखेंगे जब तक तीन काले कानून वापस नहीं ले लिये जाते।’’

Related posts

‘आखिरी मन की बात”

GIL TV News

दिल्ली विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

GIL TV News

सात सालों में देश की नीतियां महिलाओं को लेकर और अधिक संवेदनशील हुईं

GIL TV News

Leave a Comment