दिल्ली / एनसीआर

दिल्लीवासियों को नल से 24 घंटे साफ पानी देने की तैयारी हुई तेज

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वासियों को नल से 24 घंटे साफ पानी देने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के निवासियों को नल से 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। लिहाजा, इन परियोजनाओं को हर हाल में तय समय सीमा के अंदर पूरा होगा। सीएम ने कहा कि सभी परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित है और उसी समय सीमा में काम पूरा करना है। समीक्षा बैठक में दिल्ली के जल मंत्री सतेंद्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के लोगों को नल से 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति करने की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके साथ ही भविष्य में पानी की बढ़ती मांग के अनुसार जलापूर्ति की क्षमता बढ़ाने वाली परियोजनाओं पर भी युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस दौरान डीजेबी के एसटीपी और डीएसआईआईडीसी के सीईटीपी का पुनर्नवीनीकरण करके पानी के उपयोग को बढ़ाने और सीईटीपी को अपग्रेड करने के लिए चल रही परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। दिल्ली जल बोर्ड ने 70 एमजीडी कोरोनेशन पिलर एसटीपी, 20 एमजीडी औचंदी और जयंती रेगुलेटर परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, यूवाईआरबी और डीजेबी ने उपचारित अपशिष्टों के उपयोग की स्थिति को लेकर किए गए संयुक्त निरीक्षण के बारे में भी बताया।

Related posts

क्या तालिबान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के संकेत

GIL TV News

अपने देवर को खुद का पति बताती महिला, दोनों ट्रेन के आगे कूदे

GIL TV News

तीन दिन से Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहीं टीना डाबी? निकाह के बाद तलाक और फिर दूसरी शादी से चर्चा में आई थीं

GIL TV News

Leave a Comment