दिल्ली / एनसीआर

मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने बनाईं अपनी चेक पोस्ट

 दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाले यूपी गेट पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 34 दिन से धरने पर बैठे किसानों का जमावड़ा एक्सप्रेस-वे पर करीब एक किलोमीटर तक फैल चुका है। इस बीच सुरक्षा को लेकर पुलिस और खुद किसान बीते कुछ दिन से लगातार एहतियात बरत रहे हैं। इसी क्रम में अब किसानों ने एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर किसानों के पड़ाव से पहले अपनी दो चेक पोस्ट बना दी हैं। इन चेक पोस्ट के जरिये किसान धरनास्थल पर जाने वाले वाहनों की पहचान करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दे रहे हैं। आम लोगों के लिए पुलिस ने यह लेन नोएडा में मॉडल टाउन से ही बंद की हुई है। गुरुवार को भी साल के आखिरी दिन किसानों का जमावड़ा यूपी गेट पर लगा रहा। किसान यूनियन ने एक्सप्रेस-वे पर खोड़ा के पास और हिंडन नहर पुल से पहले दो चेक पोस्ट बनाई हैं। यहां खुद किसान बैरियर लगाकर वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही धरनास्थल पर आवाजाही करने दे रहे हैं। जो वाहन धरनास्थल की ओर जा रहे हैं उनका नंबर भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है और वाहनों पर स्टिकर लगाया जा रहा है। हालांकि, मौके पर पुलिस रहती है, लेकिन किसान खुद एहतियात बरत रहे हैं इसलिए पुलिस भी किसी तरह की रोक-टोक नहीं कर रही।

Related posts

ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी करने के लिए पहुंची टीम

GIL TV News

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बाद अधिकतर महिला पत्रकार हुईं बेरोजगार

GIL TV News

बच्चों के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारी गोली

GIL TV News

Leave a Comment