Uncategorized

ओला का तमिलनाडु सरकार के साथ हुआ करार

Uncategorized (GIL TV) चेन्नई। ऐप आधारिक ट्रैक्सी कंपनी ओला एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है और इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ओला तमिलनाडु में पहली ई-स्कूटर फैक्ट्री लगाने वाली है और इसके लिए कंपनी का प्रदेश सरकार के साथ करार हो गया है। कंपनी ने दावा किया है कि प्रदेश में ई-स्कूटर फैक्ट्री की शुरुआत के साथ ही रोजगार के नए अवसर सामने आएंगे। ऐप आधारिक ट्रैक्सी कंपनी ओला अपनी इस परियोजना में करीब 2,400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। वहीं, शुरुआत में कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 20 लाख यूनिट्स होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना की वजह से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

पड़ोसियों ने घर बनाने से रोका, प्रवीण जाधव के पिता बोले छोड़ देंगे गांव

GIL TV News

मधु हत्याकांड : तीन बैंक अकाउंट में मिली रकम से और गहराया राज

GIL TV News

यूपी गेट पर भिड़े राकेश टिकैत के करीबी

GIL TV News

Leave a Comment