Life Style

कहीं आप गर्भवती तो नहीं, इन संकेतों से पहचानें

 गर्भधारण करना किसी भी स्त्री के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। आमतौर पर, जब एक महिलाके पीरियड्स मिस हो जाते हैं तो उसे ऐसा लगता है कि वह गर्भवती हो गई है। यकीनन गर्भावस्था में महिला कोपीरियड्स नहीं आते और इसलिए इसे गर्भधारण का सबसे पहला और प्रमुख लक्षण माना जाता है। लेकिन इसकेअलावा भी ऐसे कई संकेत होते हैं, जो आपके गर्भवती होने की ओर इशारा करते हैं।डॉक्टर बताते हैं कि जब एक महिला गर्भवती होती है तो उसके पीरियड्स आने खुद ब खुद बंद हो जाते हैं। ऐसे मेंअगर आपके पीरियड की डेट निकल गई हैं और एक सप्ताह बाद तक भी आपको माहवारी नहीं आ रही हैं तोबेहतर होगा कि आप एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट अवश्य कर लें।हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, गर्भावस्था के शुरूआती दौर में महिला में कई तरह के हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जिसकेकारण उनके स्तन अधिक सेंसेटिव हो जाते हैं। कई बार आपको सूजन का अहसास भी हो सकता है। हालांकि कुछसप्ताह बाद यह होने वाली असुविधा काफी हद तक कम हो जाती है, क्योंकि शरीर हार्मोनल परिवर्तनों कोसमायोजित कर लेता है।

Related posts

बालतोड़ से कहें अलविदा

GIL TV News

ट्राई करें यह एथनिक लुक्स

GIL TV News

तरबूज ही नहीं इसके बीज भी हैं गुणों का भंडार, फायदे जानेंगे तो नहीं करेंगे फेंकने की गलती

GIL TV News

Leave a Comment