Uncategorized

PM मोदी ने इन्वेस्ट इंडिया को संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए दी शुभकामनाएं

Uncategorized (GIL TV) दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेश को प्रोत्साहित करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी ‘इन्वेस्ट इंडिया’ को ‘2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार’ मिलने पर मंगलवार को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि यह पुरस्कार इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार भारत को निवेश के लिए दुनिया का पसंदीदा स्थल बनाने और कारोबार करना अधिक सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) ने ‘इन्वेस्ट इंडिया’ को ‘संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020’ का विजेता घोषित किया है।

पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को जिनेवा स्थित यूएनसीटीएडी के मुख्यालय में हुआ। यह पुरस्कार विश्व की निवेश संवर्धन एजेंसियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। मोदी ने कहा, ‘‘यूएनसीटीएडी का 2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार जीतने के लिए इन्वेस्ट इंडिया को बधाई। यह इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार ने भारत को निवेश के लिए दुनिया में पसंदीदा स्थल बनाने और कारोबार करना अधिक सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।’’ यूएनसीटीएडी ने दुनिया भर की 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एंजेसियों के कार्यों के मूल्यांकन के बाद इन्वेस्ट इंडिया को पुरस्कार दिया।

Related posts

धोनी के बाद PM मोदी ने रैना को लिखा खत

GIL TV News

राज्यसभा में आज NEP और GST सहित 4 मुद्दों पर बहस के लिए तैयार मोदी सरकार

GIL TV News

राजौरी में LoC पर पाक सैनिकों की गोलीबारी में JCO शहीद

GIL TV News

Leave a Comment