दिल्ली / एनसीआर

गाजीपुर बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग, सिंघु-टिकरी बॉर्डर बंद

दिल्ली और दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए किसानों का हल्ला बोल जारी है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और अब दिल्ली को जाम करने का ऐलान किया है, जिसका असर अब दिखने भी लगा है। कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान अब पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और चारों तरफ से दिल्ली में एंट्री के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। किसानों की इसी कोशिश को देखते हुए सिंघु और टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का हुजूम दिल्ली में दाखिले को लेकर बेताब है। यही वजह है कि यहां भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। इसकी वजह से अब यहां जाम लग गया है।

दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने बंद कर दिया है। अब दिल्ली-यूपी बॉर्डर यानी गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी किसान डट गए हैं। रातभर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे दिखे, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली पुलिस ने पहले ही ट्रैपिक मूवमेंट की एडवाइजरी जारी कर सूचना दे दी है कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद है, जिसकी वजह से यहां कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं होगा।

Related posts

किसानों को मनाने की कवायद तेज, नड्डा के घर बैठक को पहुंचे राजनाथ-शाह

GIL TV News

इंदिरा को बिहार के बेलछी गांव ने दिया था राजनीतिक नवजीवन

GIL TV News

कीर्ति नगर टिंबर मार्केट की समस्या

GIL TV News

Leave a Comment