दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली में कोरोना का कहर

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV)  दिल्ली। दिल्ली में पांच महीनों में एक दिन में सर्वाधिक 104 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ा। इसके साथ ही महामारी के 7,053 नए मामलों की पुष्टि हुई। दिल्ली में त्योहारों के मौसम के बीच संक्रमण दर 11.71 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सबसे ज्यादा 8,593 नए मामले आए थे और 85 मरीजों की मौत हुई थी।लेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पांच महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा 104 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद कुल मृतक संख्या 7,332 हो गई है।शहर में 16 जून को 93 मरीजों की मौत हुई थी। शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 43,116 हो गई है। वहीं, कुल मामले बढ़कर 4,67,028 हो गए हैं।

Related posts

हिंदू से मुस्लिम बने उस्मान की अजीब है कहानी; हुआ ढेर

GIL TV News

निर्भया को मिला इंसाफ

GIL TV News

अपने जीवन के शेष बचे दिन धर्मशाला में बिताना चाहूंगा – दलाई लामा

GIL TV News

Leave a Comment