Life Style

शराब की लत से पाना है छुटकारा तो अपनाएं यह जरूरी उपाय

Life Style (GIl TV) ड्रिंक करना आजकल तो फैशन बन गया है। वैसे यदि कोई कभी-कभार ड्रिंक करता है तो उससे सेहत को बहुत नुकसान नहीं पहुंचता, लेकिन यदि आपको शराब की लत लग चुकी है और आप इसके बिना नहीं रह पातें तो यह गंभीर खतरे का संकेत हैं। बहुत ज़्यादा शराब का सेवन आपको अंदर से खोखला कर देगा। इसलिए ज़रूरी है समय रहते सतर्क हो जाएं और शराब से छुटकारा पाने की कोशिश करें।हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति को शराब की लत लग चुकी है तो वह एकदम से तो शराब छोड़ नहीं सकता और एकदम से छोड़ने पर शरीर पर भी नकारात्मक असर होता है। इसलिए ऐसे लोगों को पहले शराब की मात्रा कम करनी चाहिए। जैसे 4-5 पैग कि बजाय एक ही पीएं। इसी तरह हर दिन की बजाय हफ्ते में कुछ दिन, फिर एक दिन और इसी तरह धीरे-धीरे शराब से दूरी बना लें।

Related posts

नींद पूरी होने के बाद भी रहती है कमज़ोरी

GIL TV News

विटामिन डी की कमी होने पर दिखते हैं यह लक्षण

GIL TV News

आपके बच्चों की सेहत खराब कर सकते हैं ‘एस्पार्टेम’ वाले ये फूड आइटम्स, आज ही बनाएं इनसे दूरी

GIL TV News

Leave a Comment