Fashion

आइस क्यूब करें इस्तेमाल तो बिना फेशियल के मिलेगी निखरी त्वचा

आइस क्यूब और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और जब दोनों का एकसाथ इस्तेमाल किया जाए तो फायदा दोगुना हो जाता है। जी हां, हल्दी से बनी आइस क्यूब चेहरे पर रगड़कर आप फेशियल जैसा निखार पा सकती हैं। चलिए जानते है इसे बनाने और लगाने का सही तरीका।ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आइस क्यूब चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन से लेकर सनबर्न तक से राहत पहुंचाने का काम आइस क्यूब करता है और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और जब हम दोनों का एकसाथ चेहरे पर उपयोग करते हैं तो चेहरा निखर जाता है।

इस नुस्खे को आज़माने वाले इसे बनाने का तरीका बताते हैं। आधा कप पानी में आधा कप दूध (कच्चा) एक टीस्पून शहद और चुटकीभर हल्दी डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालकर जमा दें। जब अच्छी तरह जम जाए तो निकलाकर चेहरे पर इससे मसाज करें।

Related posts

ऑयली स्किन है तो भूल से भी ना करें यह गलतियां

GIL TV News

त्योहारों के उल्लास में लोगों की बेपरवाह भीड़ पर कोरोना की नजर..

GIL TV News

अपनी स्किन टोन के अनुसार कुछ इस तरह चुनें आईशैडो

GIL TV News

Leave a Comment