दिल्ली / एनसीआर

केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की शिकायत करने के लिए गुरुवार को ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’लॉन्च कर दिया है।इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप के जरिये सभी लोग प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से संबंधित अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेंगे। शिकायतकर्ता इस ऐप पर वीडियो, फोटो और ऑडिओ भी अपलोड कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप पर किसी भी तरह के प्रदूषण की शिकायत कर सकते हैं, आप अगर कहीं भी किसी भी तरह का प्रदूषण देख रहे हैं तो आप इस ऐप के जरिये उसकी शिकायत कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ऐप पर अपलोड करते ही आपकी शिकायत उस विभाग के पास पहुंच जाएगी जिसे उस पर कार्रवाई करनी है। वहीं, विभाग को शिकायत पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करनी होगी। शिकायतों की मॉनिटरिंग ‘ग्रीन वॉर रूम’ से होगी। 70 ग्रीन मार्शल ऐप पर ​आई शिकायतों को हल करने में मदद करेंगे।

Related posts

पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया 75 रुपये का खास सिक्का, कौन और कैसे खरीद सकता है ये कॉइन!

GIL TV News

मामूली झगड़े में युवक को मारी गोली

GIL TV News

नाना पटोले की मांग, महाराष्ट्र का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी को वापस बुलाए केंद्र सरकार

GIL TV News

Leave a Comment