Fashion

बॉडी स्क्रब से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

Fashion (GIL TV) चेहरे का ख्याल रखने के लिए हम सभी फेस स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन जब शरीर का ख्याल रखने की बात होती है तो बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जिन्हें यह लगता है कि बॉडी स्क्रब की कोई जरूरत नहीं है

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि बॉडी को स्क्रब करने से स्किन को रिजुविनेट करने में मदद मिलती है। जैसे−जैसे बॉडी स्क्रब मृत त्वचा और अशुद्धियों को हटाते हैं, वे आपकी त्वचा को नरम और पुनर्जीवित महसूस करते हैं। कोहनी और घुटनों जैसे खुरदरे बॉडी पार्ट के लिए यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, जब आप बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करते हुए स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं तो यह इनग्रोथ हेयर को बढ़ने से रोकते हैं। इससे बाद में हेयर रिमूवल प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है।

Related posts

लड़कों के लुक को खास बनाते हैं यह हेयर स्टाइल

GIL TV News

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बदल सकता है वोटर आईडी का स्वरूप

GIL TV News

मेकअप किट शेयर करने से हो सकती हैं स्किन संबंधी समस्याएं

GIL TV News

Leave a Comment