दिल्ली / एनसीआर

LNJP होगा देश का सबसे आधुनिक अस्पताल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में बनने वाले 1500 बेड्स के नए चिकित्सा सेंटर का शिलान्यास किया। यह सेंटर 30 माह में बनकर तैयार होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस सेंटर के बनने के बाद दिल्ली को वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा मिलेंगी। केजरीवाल ने कहा कि LNJP अस्पताल के इस ब्लाॅक में मरीजों को दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी और यह किफायत भी है। सबसे बेहतरीन मेडिकल इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ प्रति बेड 30 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि देश के अन्य सरकारी अस्पतालों में 1.3-1.5 करोड़ का खर्चा आता है। अगले 2.5 साल में 1500 बेड जुड़ने से दिल्ली सरकार का LNJP अस्पताल 3800 बेड्स के साथ देश में सबसे बड़े अस्पतालों में से एक होगा। इस ब्लाॅक में सबसे माॅर्डन मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। दिल्लीवालों को यहां पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलेंगी। केजरीवाल ने LNJP के स्टॉफ को कोविड प्रबंधन में बेहतर काम करने के लिए बधाई भी दी।

Related posts

सेना प्रमुख ने उत्तरी व पूर्वी सैन्य कमान के नये कमांडर इन चीफ साथ की बैठक

GIL TV News

एम्स में जल्द भारत बायोटेक करेगा नेजल वैक्सीन का ट्रायल

GIL TV News

अफगानिस्तान के हालात पर सर्वदलीय बैठक जारी

GIL TV News

Leave a Comment