देश – विदेश

SCO के कानून एवं न्याय मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेंगे रविशंकर प्रसाद

दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के न्याय मंत्रियों की सातवीं बैठक की मेजबानी करेंगे। कानून मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। सोलह अक्टूबर को इस डिजिटल बैठक में चीन, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, कजाखस्तान और किर्गिज रिपब्लिक के कानून एवं न्याय मंत्री हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एससीओ के न्याय मंत्रियों की सातवीं बैठक में सदस्य देश सहयोग के क्षेत्रों, विवादों के निस्तारण के लिए अनुकूल स्थिति बनाने तथा फोरेंसिक एवं कानूनी सेवाओं पर विशेषज्ञ कार्य समूह कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे।’’

एक संयुक्त बयान भी जारी किया जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक विधिक मामले विभाग के सचिव (कानून सचिव) अनुप कुमार मेंदिरत्ता मंगलवार और बुधवार को विशेष कार्यबल की द्वितीय बैठक की मेजबानी करेंगे। उसने कहा, ‘‘विशेषज्ञ कार्यबल अपने अनुभव एवं श्रेष्ठ पद्धतियां साझा करेगा तथा वह विवादों के निस्तारण को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए उठाये गये आदर्श कदमों तथा (कानून एवं) न्याय मंत्रालय की कानूनी सेवाओं और फोरेंसिक गतिविधियों समेत अन्य गतिविधियों पर चर्चा करेगा।

Related posts

महाराष्ट्र में पालघर जिले के अस्पताल में लगी भयानक आग

GIL TV News

लोग बोले- अमेरिका ने पाकिस्तान को टिश्यू पेपर की तरह फेंक दिया

GIL TV News

अपनों से खतरा: जिस बेटे को पाल पोसकर किया बड़ा, वो ही बना जान का दुश्मन

GIL TV News

Leave a Comment