दिल्ली / एनसीआर

सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो में फर्श पर लगे संकेतक

दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के भीतर फर्श पर संकेतक लगाए हैं। इस तरह के संकेतक इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं। सोमवार देर शाम तक करीब 2.5 लाख लोगों ने अलग-अलग लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया। कोविड-19 की वजह से 169 दिन बाद पूर्ण रूप से बहाल हुई सेवा का यह पहला कार्यदिवस दिन था। कोविड-19 के प्रसार को रोकने तथा सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है।सोमवार को डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि हर दूसरी सीट पर संकेतकों को लगाने के अलावा डीएमआरसी अब ट्रेन के फर्श पर भी सामाजिक दूरी वाले संकेतक लगा रही है। 800 डिब्बों में पहले ही ये संकेतक लगा दिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर शेष 1400 मेट्रो डिब्बों में भी ये संकेतक लगा दिए जाएंगे।

Related posts

हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों को अब तक नहीं मिला 105 दिन का वेतन

GIL TV News

दिल्ली दंगों के दौरान मिली 7 लाख किलो ईंट-पत्थर

GIL TV News

जानलेवा साबित हुई तेज बारिश – 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत

GIL TV News

Leave a Comment