दिल्ली / एनसीआर

तीन चरणों में होगी बहाल, निषिद्ध क्षेत्र में बंद रहेंगे स्टेशन

 दिल्ली / एनसीआर  (DID NEWS) दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पड़ने वाले स्टेशन बंद रहेंगे। यह जानकारी डीएमआरसी ने दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी। दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितम्बर को चालू होगी। बयान में बताया गया है कि ट्रेनें सुबह में सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। नौ सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सेवा बहाल होगी। 10 सितंबर को रेड लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन पर सेवा शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी, महाराष्ट्र को छोड़कर और यात्रियों को कोविड-19 के खिलाफ सभी ऐहतियात बरतने होंगे। डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी जिन स्टेशनों पर यात्री सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करते हुए पाए जाएंगे।

Related posts

गणतंत्र दिवस समारोह में आतंकी डाल सकते हैं खलल

GIL TV News

वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के 6 एवेन्यू में गिरा प्लास्टर, इमारत की निर्माण गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

GIL TV News

महाराष्ट्र-कर्नाटक में कैसी लड़ाई, MSRTC ने बस सेवा रोकी

GIL TV News

Leave a Comment