दिल्ली / एनसीआर

7 सितंबर से शुरू हो रही दिल्ली मेट्रो में नजर आएंगे ये पांच बड़े बदलाव

दिल्ली / एनसीआर  (GIL TV) कोरोना महामारी के कारण करीब पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा आगामी 7 सितंबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी। मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरीके से यानि सीमित यात्रियों के साथ चलाया जाएगा। उसकी सफलता के बाद आगे धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।दिल्ली मेट्रो में सबसे बड़ी चुनौती स्टेशनों पर भीड़ नहीं बढ़ने देने का है। इसके लिए भी कई बदलाव किया गया है। पहला कुल 671 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश निकास में से महज 38 फीसदी यानि 257 प्रवेश व निकास गेट खुलेंगे। अगर मेट्रो को लगा कि स्टेशन पर भीड़ है तो तुरंत प्रवेश को भी रोका जा सकता है। इसके लिए स्पेशल ड्यूटी पर कर्मी भी स्टेशन पर तैनात किए गए है। प्रवेश गेट पर सुरक्षा के साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी। प्रवेश व निकास के लिए सभी गेट खुले हुए नहीं मिलेंगे। यात्रा का समय बढ़ जाएगा, स्टेशन पर ज्यादा देर रुकेगी ट्रेन। लिफ्ट में एक समय में तीन लोग ही प्रयोग कर पाएंगे। एयरकंडीशन के तापमान 24 से 30 के बीच में रहेगा।

Related posts

आफताब द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने पर बोलीं स्वाति मालीवाल

GIL TV News

रोहतक के कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

GIL TV News

इलाज में लापरवाही पर उपेक्षा से मौत का मामला बनता है न कि हत्या का, राजस्थान के मामले में डाक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना बड़ा सवाल

GIL TV News

Leave a Comment