राजनीति

कांग्रेस में नहीं थम रहा पत्र से जुड़ा विवाद

 राजनीति(GIL TV) । कांग्रेस में व्यापक बदलाव और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से पैदा विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पार्टी इकाई ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के विशेष आमंत्रित सदस्य जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर दिया, जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सिब्बल ने कहा कि प्रसाद को ‘आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जाना’ दुर्भाग्यपूर्ण है तथा कांग्रेस को अपने लोगों के बजाय भाजपा पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी सिब्बल की इस बात का परोक्ष रूप से समर्थन किया। गौरतलब है कि सिब्बल, तिवारी और प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ।

Related posts

विदेशी साजिशों का शिकार हो रहे हैं KCR

GIL TV News

‘चाटुकारों’ से परेशान होकर जयवीर शेरगिल ने छोड़ा प्रवक्ता पद

GIL TV News

27 फरवरी को वाराणसी आ सकते हैं पीएम नरेन्‍द्र मोदी

GIL TV News

Leave a Comment