दिल्ली / एनसीआर

अनलॉक-4 में चलने को तैयार मेट्रो

 दिल्ली / एनसीआर(GIL TV) दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल सेवा दोबारा शुरू होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में भारी कमी की जाएगी, ताकि कोविड-19 के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा था जब भी सरकार की ओर से निर्देश दिया जाता है, हम संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक सूत्र ने कहा, डीएमआरसी की 10 लाइनों पर फैले 242 स्टेशनों के 671 प्रवेश द्वार हैं। जब भी मेट्रो सेवा शुरू होती है, कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए केवल 257 द्वार ही खेले जाने की योजना है।

Related posts

होमवर्क के बाद दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ

GIL TV News

अब कला, विज्ञान व वाणिज्य के छात्र भी ले सकेंगे रोजगार से जुड़ा प्रशिक्षण

GIL TV News

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दी दस्तक

GIL TV News

Leave a Comment