देश – विदेश

जेईई और नीट परीक्षाओं के विरोध में प्रदर्शन

देश – विदेश (GIL TV) नई दिल्ली। नीट और जेईई मेन परीक्षा के विरोध में छात्रों और राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच में केंद्र सरकार से लगातार नीट और जेईई मेन परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।परीक्षाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच में परीक्षाओं को लेकर असहमति जताई। सोशल मीडिया पर तो छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी कोरोना का हवाला देते हुए परीक्षाओं को टालने का अनुरोध किया। जबकि, 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमडिट कार्ड डाउनलोड करने वाले छात्रों का कहना है कि हमें मजबूरन ये काम करना पड़ा है क्योंकि सरकार इस मुद्दे पर कुछ बोल ही नहीं रही है। जबकि 10 राज्य नहीं चाहते हैं कि परीक्षा हो। इसके बावजूद सरकार अड़ी हुई है। बिहार के एक छात्र ने बताया कि हमें परीक्षा से पहले हमें यह भी बताना है कि हम कोरोना पॉजिटिव नहीं है और यदि हम पॉजिटिव निकल गए तो क्या होगा ? इसको लेकर भी स्पष्टता नहीं है।

Related posts

शिलान्यास कार्यक्रम से सभी समूह के जाने के बाद ही दर्शन करने पहुंचूंगी: उमा भारती

GIL TV News

तालिबानियों ने खराब खाना बनाने पर महिला को जलाया

GIL TV News

तीन देश… छह दिन… 40 कार्यक्रम, दुनिया के 24 नेताओं से मुलाकात करेंगे PM Modi; दौरे से जुड़ी अहम बातें

GIL TV News

Leave a Comment