Life Style

सिल्क के कपड़ों को धोने का सही तरीका

Life Style  (GIL TV)  सिल्क के कपड़ों की एक अलग ही बात होती है। सिल्क की साडि़यों का क्रेज तो हर महिला को होता है, लेकिन एक सच यह भी है कि यह काफी डेलिकेट और महंगे होते हैं और इसलिए इन्हें एक अलग केयर की जरूरत होती है। जब सिल्क फैब्रिक के कपड़ों को धोने की बात आती है तो यकीनन हमेशा डाई क्लीनिंग का ही ख्याल आता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार बाजार से सिल्क के कपड़ों की डाई क्लीनिंग करवाकर पैसे खर्च करें। इन्हें घर पर भी थोड़ी सावधानी के साथ धोया जा सकता है।सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए आप एक बड़ी बाल्टी या टब में ठंडा पानी भरें और उसमें सिल्क के कपड़ों को पूरी तरह से डुबो दें। सिल्क के कपड़ों को धोते हुए आपको अपने डिटर्जेंट पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए आप हाई−क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट लें और फिर कम मात्रा में इसे पानी में डालकर मिक्स करें और दो−तीन मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप सिल्क के कपड़ों से गंदगी हटाने के लिए उसे पानी में चार−पांच बार उपर−नीचे करें। अब कपड़े को बाल्टी से बाहर निकालें और ठंडे पानी से तब तक धोएं, जब तक उसमें मौजूद डिटर्जेंट अच्छी तरह निकल ना जाए। अब एक टॉवल लें और उस पर अपने सिल्क के कपड़ों को रखकर अतिरिक्त पानी को सोखें। कभी भी सिल्क के कपड़ों को मोड़कर निचोड़ने की कोशिश ना करें, ऐसा करने से आपके सिल्क के कपड़ों को नुकसान हो सकता है।अब आप अपने सिल्क के कपड़ों को सुखाने वाली रैक पर लटकाएं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी उसे सीधे धूप में ना सुखाएं।

Related posts

कद्दू के बीजों के ”गुप्त फायदे” जानकर हो जाएंगे हैरान

GIL TV News

हाजमे को रखें दुरुस्त

GIL TV News

पीरियड्स होने पर महिलाओं को होती समस्याएं

GIL TV News

Leave a Comment