Life Style

मानसून में इन छोटे−छोटे टिप्स को अपनाकर रखें अपनी स्किन का ख्याल

Life Style  (GIL TV) मानसून में हर किसी का दिल खुश हो जाता है। बारिश में भीगना हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन बारिश का पानी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आपको अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होती है। हालांकि इस मौसम में अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आप कुछ छोटे−छोटे आसान स्टेप्स अपनाकर ऐसा बेहद आसानी से कर सकती हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि बारिश के मौसम में, रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे चेहरे पर मुहांसे की समस्या हो जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि एक दिन में तीन से चार बार अपना चेहरा धोना चाहिए। हालांकि फेस को क्लीन करने के लिए आपको एक जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।इस मौसम में आपको अपनी स्किन को डीप क्लींजिंग करने की जरूरत है। स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि इसके लिए आपको सप्ताह से दस दिन में करीबन एक बार जरूर एक्सफोलिएट करना चाहिए। सप्ताह में एक बार स्किन को एक बार एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं और जिसके कारण त्वचा संक्रमण नहीं होता है। आप एक जेंटल स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपकी स्किन पर हार्श नहीं होता।

Related posts

तीसरी आंख से होगी हर गतिविधि की निगरानी, नकल करते मिले तो सीधे नपेंगे

GIL TV News

दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने कहा – फीका हो चुका है जीवन

GIL TV News

क्या होता है वीगन मीटक्या यह वास्तविक मांस से ज़्यादा हेल्दी होता है?

GIL TV News

Leave a Comment