राजनीति

कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को HC में दी चुनौती

 राजनीति (GIL TV) मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को चुनौती देते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है। भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने यह याचिका दायर की है। सिंह के वकील संजय अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस याचिका में कहा गया है कि सिंधिया ने राज्यसभा के लिए दाखिल अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में गलत जानकारियां दी एवं तथ्यों को छिपाया। सिंधिया ने अपने ऊपर भोपाल में पूर्व से दर्ज अपराधिक प्रकरण की जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी, जो कि पूर्णता विधि विरुद्ध एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के विपरीत है। गोविंद सिंह ने मीडिया को बताया कि सिंधिया द्वारा तथ्यों को छुपाकर शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया, इसलिए उनका निर्वाचन रद्द होना चाहिए।

Related posts

फोगाट मामले के बाद पर्यटन उद्योग में असर की आशंका पर बोले पर्यटन मंत्री

GIL TV News

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 57.53 प्रतिशत मतदान

GIL TV News

बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए खर्च किए हजारों करोड़ रुपए – राहुल गांधी

GIL TV News

Leave a Comment