दिल्ली / एनसीआर

वकीलों के पैनल को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच केजरीवाल ने उपराज्यपाल बैजल से की मुलाकात

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV)   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। फरवरी में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के मामलों में दिल्ली पुलिस द्वारा उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में पक्ष रखने के लिए प्रस्तावित किए गए वकीलों के पैनल को केजरीवाल मंत्रिमंडल द्वारा अस्वीकार किए जाने के एक दिन बाद यह मुलाकात हुई।अधिकारी ने बताया कि यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली और इस दौरान मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने दिल्ली पुलिस द्वारा प्रस्तावित वकीलों के पैनल को लेकर पैदा हुए विवाद पर भी चर्चा की।उल्लेखनीय है कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित पैनल को अस्वीकार करते हुए कहा था कि यह फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई में मददगार नहीं होगी।

Related posts

थोड़ी ही देर में भाजपा मुख्‍यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

GIL TV News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंच कमल का किया उद्घाटन

GIL TV News

यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के अतिरिक्त मौके दिए जाने के संबंध में डीओपीटी लेगा फैसला

GIL TV News

Leave a Comment