Uncategorized

सीएम खट्टर ने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान

देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि वह दिव्यांग कर्मचारियों को घर से काम  करने की अनुमति देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है।रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने निर्णय किया है कि नियमित, अनुबंध या दैनिक आधार पर काम करने वाले ऐसे सरकारी कर्मचारी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिनमें 50 फीसदी या अधिक तक शारीरिक रूप से दिव्यांगता है और जो दोनों आंखों से नहीं देख सकते हैं, उन्हें घर से काम करने की अनुमति होगी और इस अवधि को ड्यूटी माना जाएगा।हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 658 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,240 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, सोनीपत में दो लोगों की महामारी से मौत हुई तो वहीं नूंह और गुरुग्राम में इस बीमारी ने एक-एक व्यक्ति की जान ले ली। प्रदेश में इस बीमारी से अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

इस बार मार्च में ही छूटे गर्मी से पसीने तो अप्रैल में क्या होगा हाल

GIL TV News

इरफान पठान ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ इन स्पिनर को टीम इंडिया दे मौका

GIL TV News

राज्यसभा में आज NEP और GST सहित 4 मुद्दों पर बहस के लिए तैयार मोदी सरकार

GIL TV News

Leave a Comment