Uncategorized

वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू, 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा

वंदे भारत के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने उसका तीसरा चरण शुरू किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा।उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी,येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने एचडी देवगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

GIL TV News

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की स्थिति, टीकाकरण अभियान की समीक्षा की

GIL TV News

बिहार में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

GIL TV News

Leave a Comment