राजनीति

ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा पहला साल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल शनिवार को पूरा हो गया है। सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जो विकास की राह पर अग्रसर है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2014 में प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश को एक मंत्र दिया था सबका साथ-सबका विकास। पहले 5 वर्ष का कार्यकाल भारत को दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने की आधारशिला के रूप में जाना जाएगा। द्वितीय कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।’

Related posts

उत्‍तराखंड में अब सत्‍ताभाव नहीं सेवाभाव से चलने वाली सरकार- प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी

GIL TV News

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू, पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल

GIL TV News

Himachal New CM: पढ़ाई के दौरान ही शुरू किया राजनीतिक सफर, वीरभद्र का विरोध भी जीता चुनाव

GIL TV News

Leave a Comment