दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली सरकार का केंद्र को सुझाव

दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्र को एक प्रस्ताव दिया, जिसमें सामाजिक दूरी के नियम के सख्ती से पालन के साथ बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने और बसों तथा मेट्रो सेवाओं को शुरू करने का सुझाव दिया गया है। सरकारी सूत्रों ने पीटीआई-को बताया कि सरकार ने दिल्ली में निर्माण गतिविधियां शुरु करने का भी सुझाव दिया है जिसके लिए दिल्ली के अंदर मजदूरों की आवाजाही को मंजूरी देने का आग्रह किया गया।
उन्होंने बताया कि दो सवारियों के साथ टैक्सियों को भी चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए और सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करते हुए बसों को भी चलाने की अनुमति दी जा सकती है जिनमें 20-20 सवारियां ही बैठें। सूत्रों ने कहा ‘‘सरकार ने सुझाव दिया है कि दिल्ली में बाजारों, कॉम्प्लेक्स और मॉल को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। बहरहाल, मॉल और कॉम्प्लेक्स में गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम के आधार पर खोला जा सकता है।

Related posts

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान

GIL TV News

विदेशों में पढ़ने वाले भारतीयों ने रखी दुनिया भर में मजबूत संबंधों की नींव

GIL TV News

दिल्ली में चला योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर

GIL TV News

Leave a Comment