Spiritual/धर्म

यह ग्रह दिलाता है सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी को लेकर अधिकांश लोगों के मन में प्रश्न रहता है। सरकारी नौकरी के लिए आज भी अधिकांश युवा प्रयासरत रहते हैं। कुछ सफल हो पाते हैं और कुछ को केवल संघर्ष का सामना होता है। ज्योतिष में सूर्य को सरकार और सरकारी कार्यों का कारक माना गया है, अतः सरकारी नौकरी के लिये व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा कुंडली का दसवां भाव हमारी आजीविका या कॅरियर की स्थिति को दिखता है और शनि आजीविका या नौकरी का नैसर्गिक कारक है। कुंडली का छटा भाव नौकरी या सर्विस को दर्शाता है। अतःकुंडली में सूर्य बली होने और उपरोक्त घटकों का सूर्य के साथ शुभ सम्बन्ध बनने पर सरकारी नौकरी की संभावनाएं होती हैं। यदि सूर्य बलि होकर दशम भाव में बैठा हो या दशम भाव पर सूर्य की दृष्टि हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है।यदि कुंडली में सूर्य और शनि एक साथ शुभ स्थानों में हो या शनि पर सूर्य की दृष्टि पड़ती हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है।यदि सूर्य बलि होकर कुंडली के छटे भाव में हो तो भी सरकारी नौकरी का योग बनता है।सूर्य कुंडली के बारहवें भाव में हो तो भी सरकारी नौकरी की संभावनाएं होती हैं।यदि शनि “सिंह राशि” में हो और सूर्य ठीक स्थिति में हो तो भी सरकारी नौकरी का योग बनता है।यदि कुंडली में सूर्य स्व-राशि (सिंह) या उच्च-राशि (मेष) में हो तो भी सरकारी नौकरी या सरकार से जुड़कर कोई कार्य करने का योग होता है।सूर्य और बृहस्पति का योग भी यदि शुभ भाव में बना हो तो सरकार में कोई उच्च पद दिलाता है।

Related posts

प्रदोष व्रत आज साथ ही बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग

GIL TV News

आर्थिक तंगी से मुक्ति, तो शुक्रवार को जरूर करें महालक्ष्मी स्तुति

GIL TV News

भारत की गली-गली, कोने-कोने, पेड़, नदी, पोखर में विराजे कंकर-कंकर में शंकर

GIL TV News

Leave a Comment