Spiritual/धर्म

आज है हनुमान जयंती

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण जहां इस बार मंदिरों में हनुमान जयंती महोत्सव नहीं हो सकेगा, इसलिए घर में रहकर ही लोग हनुमान जी की विधिवत पूजा करेंगे। इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान सत्यनारायण पूजा के साथ हनुमान बाबा की पूजा भी की जाएगी। भगवान हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी की पूजा की जाती है। इस दिन रामचरितमानस और बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किन्धा कांड, सुन्दर कांड, लंका कांड एवं उत्तरकांड का भी विशेष पाठ किया जाता है।इस बार पूर्णिमा 8 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक ही पूर्णिमा तिथि है। इसलिए इस दिन सुबह 6:03 बजे से 06:07 बजे के बीच पूजा करना फलदायी रहेगा। इस समय सर्वार्थ सिद्धि योग है, तो पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

Related posts

सरस्वती वंदना और आरती

GIL TV News

200 साल पुराना पारदर्शी शिवलिंग, सावन में पूजा का मिलता है विशेष फल

GIL TV News

राशि अनुसार करना चाहिए ज्योतिर्लिंग की पूजा, बरसने लगेगी महादेव की कृपा

GIL TV News

Leave a Comment