देश – विदेश

80 करोड़ लोगों को मिलेगा 3 महीने का राशन

देश – विदेश देशभर में तेजी से कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अभी तक संक्रमितों की संख्या 600 को पार कर चुकी है. जिसमें 553 अभी संक्रमित हैं और42 ठीक हो चुके हैं। जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या  12 है। देशभर में फैले कोरोना संकट पर केंद्र सरकार ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रूपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और तीन रूपए प्रति किलो के हिसाब से चावल देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के चलते यह फैसला अगले तीन महीने तक लागू रहेगा। राहुल यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को स्थापित करने को भी मंजरी दी है. साथ ही इन बैंकों के पुनर्पूंजीकरण को भी मंजूरी दी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अब हर गरीब व्यक्ति को महीने में 7 किलो राशन देने का फैसला लिया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा स्कीम है।27 रूपए वाला गेहूं  2 रूपए किलो में मिलेगा: गेहूं की कीमत रिटेल मार्केट में 27 रुपये प्रति किलो है, जबकि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत महज 2 रूपए किलोग्राम की दर से मुहैया कराया जाएगा।  चावल 3 रूपए प्रति किलो: ₹37/किलोग्राम की कीमत वाला चावल ₹3 रुपए की दर से दिया जाएगा।

Related posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज पर भारत का कब्जा

GIL TV News

मन की बात में PM मोदी की देशवासियों से अपील

GIL TV News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को बचाने आएंगे व्लादिमीर पुतिन

GIL TV News

Leave a Comment