Spiritual/धर्म

5 मार्च से वासंतिक नवरात्र की शुरुआत

Spiritual/धर्म चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा 25 मार्च बुधवार से विक्रम नवसंत्सवर 2077 की शुरुआत होगी। इसी दिन से वासंतिक नवरात्र भी शुरू होगा। इस बार के नवसंवत्सर का नाम प्रमादी है।  इस बार नव संवत्सर पर बुध का प्रभाव रहेगा। मान्यता है कि चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि जिस दिन होती है उसी दिन जो वार होता है वही संवत्सर का राजा माना जाता है। समाज में स्थापित होगा सामंजस्य: ज्योतिष परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ज्योतिषाचार्य अवध नारायण द्विवेदी के अनुसार प्रमादी संवत का राजा बुध और मंत्री चंद्रमा है। इस संवत्सर में सस्येश गुरु, दुर्गेश चंद्र, धुनेश गुरु, रसेश शनि और धान्येश बुध है। संवत्सर का निवास कुम्भकार के घर रहेगा। नवसंत्सर के मंत्रिमंडल से समाज में सामंजस्य पैदा करेगा। भारत के प्रति विश्व का आकर्षण बढे़गा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि उच्चपदस्थ प्रशासकों और सहयोगियों के प्रति असंतोष  की स्थिति बनेगी। 

Related posts

षटतिला एकादशी

GIL TV News

गुप्त नवरात्रि के दौरान संतान प्राप्ति से लेकर कर्ज से मु्क्ति पाने तक के लिए करें ये उपाय

GIL TV News

इस तारीख को है देवउठनी एकादशी

GIL TV News

Leave a Comment