Life Style

ऐलोवेरा जेल को बना लें नाइट क्रीम

Life Style चेहरे पर निखार के लिए लोग लाखों जतन करते हैं। जिसमें रात में लगाने के लिए महंगा क्रीम भी शामिल होती हैं। इन क्रीमों को खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन रोजाना की केवल एक आदत आपको हजारों रुपये के खर्च से बचा सकती है। ऐलोवेरा जेल को नाइट क्रीम के रूप में इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है। आगे की स्लाइड में जानें लगाने का तरीका।  फेस पैक से लेकर स्क्रब तक में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपकी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाता है। त्वचा को ठंडक पहुंचाने और उसकी कोमलता को बढ़ाने वाला एलोवेरा अगर आपकी नाइट क्रीम की भूमिका में भी आ जाए, तो बेहतरीन होगा। एलोवेरा को जितना ज्यादा हो सके, उतने ज्यादा तरीकों से अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करें। यह हमारी त्वचा को बेदाग, मुलायम बनाने के अलावा और कई जादुई नतीजे देगा। नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और हमारी त्वचा पर उम्र के संकेत भी कम नजर आते हैं।  इसलिए एलोवेरा से नाइट क्रीम तैयार करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें। 

Related posts

हुनर देखना है तो आइए रामपुर

GIL TV News

साल 2022 में रूल करेंगे ये 5 हेल्थ ट्रेंड्स

GIL TV News

पुजारी ने कहा- साधु-संतों की भी हो सकती है

GIL TV News

Leave a Comment