दिल्ली / एनसीआर

मनीष सिसोदिया ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

दिल्ली / एनसीआर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजधानी के आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की। 16 फरवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद निर्मला सीतारमण के साथ आज यह उनकी मुलाकात थी।सिसोदिया ‘आप’ की सरकार में वित्त विभाग और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभाग संभाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली नई सरकार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करना है।सिसोदिया ने श्रीमती रमण से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और दोनों के बीच दिल्ली के आर्थिक विकास को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

Related posts

कल होगी सुप्रीम कोर्ट में 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में दायर याचिका पर सुनवाई

GIL TV News

दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने की खबर बुधवार को ही आ गई थी। हालांकि, औपचारिक तौर पर आज उन्होंने इस बात का ऐलान किया है। खबर यह भी थी कि अशोक गहलोत को मनाने की कोशिश की जा रही है। मुकुल वासनिक ने अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी। लेकिन इस मुलाकात के बाद क्या कुछ हुआ है, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। इससे पहले कांग्रेस के लिए संकटमोचक माने जाने वाले एके एंटनी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। एके एंटनी ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। बावजूद उन्हें कल आलाकमान की ओर से याद किया गया था और वे दिल्ली पहुंचे थे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एके एंटनी ने कहा था कि हमारे बीच राजनीतिक बातचीत हुई है। एके एंटनी ने पवन कुमार बंसल से भी मुलाकात की थी।

GIL TV News

पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्‍सपर्ट कमेटी के हवाले

GIL TV News

Leave a Comment