Fashion

शिवरात्रि के दिन पहने इस तरह के कपड़े

Fashion महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन व्रत और उपवास करने का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। महाशिवरात्रि के पवित्र दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करने वो जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए महाशिवरात्रि के दिन कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए इस व्रत को पूरे मन से करती हैं। जिस तरह से व्रत में विधि-विधान से पूजा करना जरूरी होता है उसी तरह से पूजा के समय सही कपड़ों का चयन भी बहुत जरूरी होता है। तो चलिए जानें कि जब भी आप भगवान शिव की पूजा करने जा रहीं है तो कौन से वस्त्रों को धारण करें।  भगवान शिव की पूजा करते समय हरे रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना दाता है। इसके अलावा पूजा करते समय भूलकर भी काले कपड़े न पहनें। बताया गया है कि भोलेनाथ को काला रंग बिल्कुल पसंद नहीं है। काले वस्त्र से वे क्रोधित हो जाते हैं। 

Related posts

बाजार से मेकअप रिमूवर क्यों लाना

GIL TV News

क्या आपका चेहरा भी दिखता है रूखा और बेजान

GIL TV News

विनर बनते ही पवनदीप राजन से अरुणिता ने कही अपने दिल की बात

GIL TV News

Leave a Comment