राजनीति

राजस्थान बजट :वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट विधानसभा में पेश

राजनीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया। सरकार ने बजट में किसानों के लिए 3420 करोड़ का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार के बजट 2020-21 से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में आपको बताते हैं। बजट में किसानों के लिए 3420 करोड़ का ऐलान किया गया। किसानों के लिए किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे और 300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर्स की स्थापना होगी।राज्य में 25 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, जालौर, सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को सिंचित बनाया जाएगा।जी प्लस 8 के आधार पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कॉटेज वार्ड की जगह नए वार्ड बनाए जाएंगे।राजस्थान सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी, हर जिले में प्रयोगशाला स्थापित होगी और फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी।बजट में जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में कैंसर की जांच के लिए अत्याधुनिक मशानें स्थापित करने का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए 4 हजार करोड़ की राशि आवंटित की है।स्क्रीन की अनिवार्यता को नीति बनाकर लागू करेंगे। सरकार TSP एरिया में कौशल विकास केंद्र विस्तारीकरण में 5000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी देगी।

Related posts

कांग्रेस,एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र के 19 वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

GIL TV News

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे ब्रजेश पाठक

GIL TV News

किसानों की आत्‍महत्‍या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : अखिलेश

GIL TV News

Leave a Comment