दिल्ली / एनसीआर

AAP की जीत पर आया प्रशांत किशोर का ट्वीट

दिल्ली / एनसीआर (giltv)दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों से साफ हो गया है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों में दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है, वहीं बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा होता दिख रहा है। मगर कांग्रेस कहीं भी नहीं दिख रही है। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई है। प्रशांत किशोर ने रुझानों में आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली और दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘भारत की आत्मा को बचाने में खड़े होने के लिए दिल्ली को धन्यवाद।’ बता दें कि 29 जनवरी के बाद प्रशांत किशोर का यह पहला ट्वीट है। 29 जनवरी को उनका आखिरी ट्वीट था, वो भी जदयू से निकाले जाने के बाद नीतीश कुमार को धन्यवाद देने के लिए। 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में टली पेगासस मामले की सुनवाई

GIL TV News

कोरोना की लहर खत्‍म होते ही लागू करेंगे CAA, टीएमसी फैला रही है अफवाहें

GIL TV News

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छिड़ा सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गृह मंत्री अमित शाह को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे को एक मेज पर बिठाकर मीटिंग करनी पड़ी। दोनों राज्यों के बीच छिड़ी इस जंग का असर आम जन जीवन पर भी पड़ता नजर आया। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा विवाद भी काफी पुराना है। अब इन सब के बीच एक घर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये घर दोनों राज्यों के बॉर्डर के बीच बंटा है। इस घर में रहने वाले लोग दोनों ही राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं। वहीं इन्हें दोनों ही राज्यों की सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।

GIL TV News

Leave a Comment