राजनीति

भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा आतंक: राजनाथ

राजनीति (giltv) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश द्वारा आतंकवाद को समर्थन भारत के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि देश ने आतंक के नेटवर्क और उनके संरक्षकों के मंसूबे ध्वस्त करने की क्षमता प्रदर्शित की है। एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सिंह ने कई भारतीय राजनयिक मिशन पर दस नए रक्षा विंग स्थापित करने की घोषणा भी की है ताकि और अधिक रक्षा अताशे की नियुक्ति की जा सके।   विश्वभर में नियुक्त भारत के रक्षा अताशे के सम्मेलन में उन्होंने कहा, “इससे भारत की रक्षा कूटनीति को और मजबूती मिलेगी।” आतंकवाद के खतरे पर सिंह ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि आतंकी ढांचे की मौजूदगी और पाकिस्तान की सरकार द्वारा आतंकवादियों को मिलता समर्थन भारत के धैर्य को चुनौती है। रक्षा मंत्री ने कहा, “एक जिम्मेदार और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में भारत ने यह दिखाया है कि वह आतंकी संगठनों और उनके संरक्षकों के मंसूबों को ध्वस्त करने में सक्षम है।” 

Related posts

PM नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली में फसाद कराने को रची बड़ी साजिश

GIL TV News

Gujarat में बोले योगी, मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद-नक्सलवाद से मुक्त हुआ देश

GIL TV News

भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उठाए थे सवाल

GIL TV News

Leave a Comment