दिल्ली / एनसीआर

मोदी 2.0 का बजट 2020 पेश

दिल्ली / एनसीआर (giltv) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम टैक्सपेयर्स को बेहद बड़ी राहत दी है। उन्होंने टैक्सपेयर्स को टैक्स में भारी छूट दी है। अब 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की आमदनी वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। रेलवे के लिए इस बार ज्यादा बड़े एलान तो नहीं किए पर 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। सरकार ने बजट में ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा।  टैक्स स्लैब में बड़े बदलावटैक्स छूट का लाभ लेना या नहीं,वैकल्पिक हुआ।LIC में सरकार अपने शेयर बेचेगी।बैंक डूबा तो 5 लाख तक की वापसी की गारंटी।10 प्रतिशत नॉमिनल GDP का लक्ष्य।घरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगेंगे।शिक्षा में विदेशी निवेश का रास्ता साफ।PPP मॉडल से 5 स्मार्ट सिटी बनेंगे।तेजस जैसी 150 प्राइवेट ट्रेन चलेंगी।ऑप्टिकल फाइबर से 1 लाख पंचायत जुड़ेंगे।

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बॉर्डर पर हो रहे टकराव को लेकर बड़ा बयान

GIL TV News

दिल्ली के सभी COVID अस्पतालों की तैयारी जांचेगी 5 सदस्यीय कमेटी

GIL TV News

AIIMS सुरक्षाकर्मियों से मारपीट मामले में AAP विधायक सोमनाथ भारती दोषी करार

GIL TV News

Leave a Comment