Spiritual/धर्म

बुधवार को मनाई जाएगी बसंत पंचमी

Spiritual/धर्म (giltv) मां सरस्वती की पूजा के लिए समर्पित बसंत पंचमी का पर्व इस साल  29 जनवरी दिन बुधवार को मनाया जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है जो कि इस बार 29 जनवर 2020 को पड़ेगी। माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को बुद्धि और विद्या का वरदान प्राप्त होता है। बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी के दिन से ही सबसे सुहाने मौसम बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। शास्त्रों के अुनसार बसंत पचंमी से शर्दी कम हो जाती है और गर्मी के आगमन की आहट मिलने लगती है। साथ प्रकृति रंग-बिरंगे फूलों से सजना शुरू हो जाती है। बसंत ऋतु  फसलों व पेड़-पौधों  में फूल और फल लगने का मौसम होता है जिससे प्राकृतिक वातावरण बहुत ही सुहाना हो जाता है। ज्योतिषशात्रियों के अनुसार, बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ होता है। इस किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए मुहूर्त देखने या पंडित से पूछने की आवश्यकता नहीं होती। बसंत पंचमी को मां सरस्वती की जयंती के रूप में भी जाना जाता है।

Related posts

होली पर जरूर करें यह काम

GIL TV News

इंदिरा एकादशी पर जरूर करें व्रत कथा का पाठ

GIL TV News

राशि अनुसार करना चाहिए ज्योतिर्लिंग की पूजा, बरसने लगेगी महादेव की कृपा

GIL TV News

Leave a Comment