दिल्ली / एनसीआर

केजरीवाल जी मेरे से डर चुके है : तेजेंदर बग्गा

दिल्ली / एनसीआर (giltv) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के बाद अब चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार तेजेंदर बग्गा को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हरि नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजेंदर बग्गा को बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करने पर नोटिस जारी किया है।  चुनाव आयोग का नोटिस मिलने पर तेजेंदर बग्गा ने कहा है कि मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें दी जा रही है, केजरीवाल जी मेरे से डर चुके है, संजय सिंह को पिछले 4 दिन में 40 बार हरि नगर विधानसभा भेजा जा चुका है। मैं आम आदमी हूं और मेरे सामने जो केजरीवाल जी का प्रत्याशी है उसके पास 50 करोड़ की संपति है।वहीं दिल्ली पुलिस ने विवादित ट्वीट के मामले में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार (24 जनवरी) को एक प्राथमिकी दर्ज की। मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मॉडल टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। बहरहाल, ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है।इससे पहले, दिन में चुनाव आयोग ने ट्विटर से उचित कदम उठाने को कहा क्योंकि विवादित ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं। चुनाव आयोग ने ट्विटर को कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा था। मिश्रा ने (23 जनवरी) को यह विवादित ट्वीट किया था। मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली में आठ फरवरी का चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तरह होगा। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्षी दलों की आलोचना पर भाजपा उन पर पाकिस्तान की भाषा में बोलने का आरोप लगाती रही है।

Related posts

Assam को अवैध कोयला खनन से हर महीने हो रहा दो हजार करोड़ का नुकसान : AJP

GIL TV News

पोस्ट ट्रूथ के समय में जरूरी ​है मीडिया लिटरेसी: DAVV में बोले प्रो. संजय ​द्विवेदी

GIL TV News

निर्भया गैंगरेप केस: दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म

GIL TV News

Leave a Comment