Fashion

सोते समय बच्चा करता बिस्तर गीला

Fashion (giltv) शिशु के जन्म के बाद उसके भीतर समझ विकसित होने में समय लगता है। यही कारण है कि शिशु के जन्म के शुरूआती सालों में उसकी हर छोटी−बड़ी बात का ध्यान पैरेंट्स को रखना होता है। जैसे उसके खाने से लेकर बिस्तर गीला करने तक हर एक बात का खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन अगर बच्चा बड़ा होने के बाद भी बिस्तर गीला करे तो। वैसे तो इस समस्या के उपचार के लिए दवाई का सेवन किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी इस समस्या का हल निकाल सकते हैं।  बच्चों में बिस्तर गीला करने की आदत छुड़वाने के लिए दालचीनी का सहारा लिया जा सकता है। आप उन्हें दिन में एक बार दालचीनी स्टिक चबाने के लिए दें। अगर वह मना करते हैं तो आप दालचीनी का पाउडर बनाकर भी उन्हें दे सकते हैं। जैतून के तेल को हल्का गर्म करके बच्चे के पेट के निचले हिस्से पर लगाकर रगड़ें। तेल के हीटिंग प्रभाव से बच्चे के पेशाब पर लगाम लगेगी। 

Related posts

रणवीर सिंह की ’83’? ‘सूर्यवंशी’ के बाद अब फिल्म पर टिकीं ट्रेड की उम्मीदें

GIL TV News

मेकअप हैक्स

GIL TV News

तौलिए से बालों को सुखाने की ना करें गलती, होंगे यह नुकसान

GIL TV News

Leave a Comment