दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर से कंपकंपी

दिल्ली / एनसीआर (giltv) पहाड़ों पर पिछले दिनों हुई बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर में दिखने लगा है। इस कारण राजधानी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में रविवार को तापमान में गिरावट आई। वहीं कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार तक बर्फीली हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चल रही हैं और ठंड बढ़ गई है। आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कोहरा भा छाया रहा।पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर रविवार को दिल्ली में दिखाई दिया। इस कारण दिल्ली में रविवार सुबह 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं, शाम को हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा रही। इस वजह से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भी तापमान कम रहने के आसार हैं। स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का असर दिखेगा तो असम, नागालैंड, पंजाब और तटीय तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम तो एक-दो जगहों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

Related posts

IM के आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ को तिहाड़ पहुंची दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम

GIL TV News

लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़ी खबर: लगातार खराब हो रही किडनी

GIL TV News

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से किया इनकार

GIL TV News

Leave a Comment