राजनीति

शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला

राजनीति (giltv) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह साबित करने की चुनौती दी कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) किसी भी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता छीन लेगा। साथ ही उन्होंने गांधी को यह कानून पूरा पढ़ने की सलाह भी दी। सीएए का विरोध कर रहे लोगों को “दलित विरोधी’” करार देते हुए शाह ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर देश को बांटने और अल्पसंख्यक समुदाय में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने के साथ ही कहा है कि सीएए लागू नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर सीएए को लेकर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया भाजपा के राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान’ के तहत सीएए पर यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल बाबा, मैं आपको इस मंच से चुनौती देने आया हूं – सीएए को पूरा पढ़ें। अगर कुछ भी ऐसा मिले जो भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता लेता हो तो जगह और समय तय करें हमारे संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आपके साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “वे (कांग्रेस और अन्य) झूठ फैलाने का प्रयास कर रहे हैं…मैं हमारे देश के मुस्लिम भाइयों को बताना चाहता हूं कि कोई आपकी नागरिकता नहीं ले सकता, कोई लेना भी नहीं चाहता।

Related posts

1 बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट और अयोध्या में जमकर पड़ रहे वोट

GIL TV News

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने की अमित शाह से मुलाका

GIL TV News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई

GIL TV News

Leave a Comment