Fashion

डार्क सर्कल्स हटाना बेहद आसान

Fashion (giltv) आज के समय में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाना कोई नई बात नहीं है। देर रात तक कंप्यूटर व फोन पर लगे रहना, पूरी नींद ना लेना, खाने−पीने में लापरवाही ऐसी कई चीजें हैं, जो डार्क सर्कल्स की वजह बनती हैं। शुरूआत में कोई भी इन डार्क सर्कल्स पर ध्यान नहीं देता। लेकिन जब डार्क सर्कल्स साफ नजर आने लगते हैं तो इससे आपकी नेचुरल ब्यूटी प्रभावित होती है। कोल्ड टी बैग्स भी आंखों की सूजन व काले घेरों को दूर करने के लिए प्रभावी तरीके से काम करते हैं। इसके लिए आप टी−बैग्स को गीला करके उसे दस मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। अब इन दोनों टी−बैग्स को अपनी दोनों आंखों पर रखकर पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से आंखों को वॉश करें। आप दिन में दो से तीन बार यही प्रक्रिया दोहराएं। आप यूज्ड टी−बैग्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Related posts

आइस क्यूब करें इस्तेमाल तो बिना फेशियल के मिलेगी निखरी त्वचा

GIL TV News

बर्थडे पर शिबानी दांडेकर ने बनवाया बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के नाम का टैटू

GIL TV News

केप्स को अपने वार्डरोब में शामिल करके दिखें स्टाइलिश

GIL TV News

Leave a Comment