देश – विदेश

इराक में अमेरिकी एयरबेस में फिर हुआ हमला

देश – विदेश (giltv) राजधानी बगदाद से उत्तर में स्थित अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले इराकी एयरबेस पर रॉकेटों से हुए हमले में चार स्थानीय सैनिक घायल हो गए हैं। इराक की सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, अल-बलाद एयरबेस पर कात्युसा श्रेणी के आठ रॉकेट गिरे। हमले में दो इराकी अधिकारी और दो पायलट घायल हुए हैं। अल-बलाद इराक की एफ-16 के लिए मुख्य एयरबेस है। इन विमानों को इराक ने अपनी हवाई क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका से खरीदा है। इस एयरबेस पर अमेरिकी वायुसेना की छोटी टुकड़ी और अमेरिकी ठेकेदार रहते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह में अमेरिकी-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ज्यादा अमेरिकी यहां से पहले ही जा चुके हैं। सूत्रों में से एक ने बताया, ‘‘अमेरिकी सलाहकारों में से करीब 90 प्रतिशत और सैलीपोर्ट तथा लॉकहीड एंड मार्टिन के कर्मचारी धमकियों के बाद ताजी और एर्बिल जा चुके हैं।’’ उक्त दोनों कंपनियां विमानों की मरम्मत का काम करती हैं।

Related posts

नोएडा के आर्मी स्कूल के बच्चों को आ रहे पाकिस्तान से कॉल, निजी जानकारी जुटा रहे एजेंट्स; एडवाइजरी जारी

GIL TV News

एम्स नर्स यूनियन ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

GIL TV News

तिब्बत आए शी जिनपिंग, भारत के साथ सीमा विवाद के बावजूद अरुणाचल से सटे शहर का दौरा किया

GIL TV News

Leave a Comment