देश – विदेश

ट्रंप की धमकी से पेंटागन ने बनाई दूरी

देश – विदेश (giltv) ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से सोमवार को पेंटागन ने दूरी बना ली। गौरतलब है कि इस तरह के हमलों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिका ‘‘सैन्य संघर्ष के नियमों का पालन करेगा’’।उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह होगा कि सांस्कृतिक स्थलों को निशाना नहीं बनाया जाएगा तो इस पर एस्पर ने कहा, ‘‘सैन्य संघर्ष का यही नियम है।’’राष्ट्रपति और पेंटागन प्रमुख के बीच यह मतभेद ऐसे वक्त सामने आया है जब ईरान के कुद्स बलों के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के बाद अमेरिका और तेहरान के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है। एस्पर की सार्वजनिक तौर पर की गई टिप्पणी में अन्य रक्षा एवं सैन्य अधिकारियों की चिंता की झलक मिलती है, जो विशेष परिस्थितियों को छोड़कर धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों, असैन्य स्थलों पर हमलों को लेकर कानूनी प्रतिबंधों का हवाला देते हैं।

Related posts

PM मोदी ने बंगाली कलाकारों के साथ चाय पर चर्चा की

GIL TV News

बसपा प्रमुख मायावती ने की जिलाधिकारी को हटाने की मांग

GIL TV News

इराकी प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से सौंपा इस्तीफा

GIL TV News

Leave a Comment