Life Style

स्किन रैशेज से पाएं छुटकारा

त्वचा पर रेडनेस और खुजली होती है जब त्वचा में स्किन रैश या स्किन एलर्जी होती है। यह शरीर के किसी भी हिस्से पर दिखाई दे सकते हैं। स्किन रैशेज होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे− सोरायसिस, एलर्जी, एग्जिमा, कीड़े के काटने पर, एक्ने, पसीना आदि। वैसे कई मामलों में शैंपू, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन या डिटर्जेंट से जलन के कारण भी रैशेस हो सकते हैं। यह स्किन रैशेज वैसे तो आम समस्या लगती है, लेकिन यह रैशेस फंगल, बैक्टीरियल व वायरल इंफेक्शन को टिगर कर सकता है।अगर आईवी, एग्जिमा, चिकन पॉक्स, सनबर्न और एलर्जी के कारण आपको स्किन पर रैशेज हुए हैं तो आप ओटमील की मदद ले सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक कप बारीक पिसे ओटमील को नहाने के गुनगुने पानी में डालें और कम से कम 15−20 मिनट के लिए इस पानी में रहें। अगर रैशेज चेहरे पर हों तो आप ओटमील और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाएं।एलोवेरा स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है और इसलिए यह रैशेज के लिए काफी अच्छा उपाय माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर इसका फ्रेश जेल निकालें और स्किन पर लगाएं। अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल ना हो तो आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Related posts

महाभारत काल से जुड़ा है गोलगप्पे का इतिहास, बेहद दिलचस्प है इसकी कहानी

GIL TV News

जरूरत से ज्यादा सेब खाने से सेहत को होते हैं यह नुकसान

GIL TV News

दादी-नानी के नुस्खे आज भी आएंगे

GIL TV News

Leave a Comment