Spiritual/धर्म

प्रेरणा देती हैं गीता की ये बातें

Spiritual/धर्म (giltv) जीवन में सफलता पाने के लिए जीवन के छोटे-छोटे तत्वों पर जरूर ध्यान देना चाहिए. गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ऐसी बातें बताई हैं, जिनपर चलकर व्यक्ति न सिर्फ सफल हो सकता है बल्कि जीवन में खुश भी रह सकता है।
अपने क्रोध पर काबू रखें। क्रोध से भ्रम पैदा होता है और भ्रम से बुद्धि विचलित होती है। इससे स्मृति का नाश होता है और इस प्रकार व्यक्ति का पतन होने लगता है। क्रोध, कामवासना और भय ये हमारे शत्रु हैं।
बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जो होना है वही होगा। जो होता है, अच्छा ही होता है, इसलिए वर्तमान का आनंद लो।
नाम, पद, प्रतिष्ठा, संप्रदाय, धर्म, स्त्री या पुरुष हम नहीं हैं और न यह शरीर हम हैं। ये शरीर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जाएगा। लेकिन आत्मा स्थिर है और हम आत्मा हैं। आत्मा कभी न मरती है, न इसका जन्म है और न मृत्यु! आत्मभाव में रहना ही मुक्ति है।
परिवर्तन संसार का नियम है। यहां सब बदलता रहता है। इसलिए सुख-दुःख, लाभ-हानि, जय-पराजय, मान-अपमान आदि में भेदों में एक भाव में स्थित रहकर हम जीवन का आनंद ले सकते हैं।

Related posts

ऐसे करें साईं बाबा की पूजा का महाउपाय, संकट दूर करने और अरमान पूरा होने की है मान्यता

GIL TV News

लखनऊ में गोस्वामी तुलसी दास ने शुरू की थी ऐशबाग में रामलीला

GIL TV News

अमरनाथ तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था रवाना, अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

GIL TV News

Leave a Comment