Life Style

सर्दियों में खुद को बीमारियों से रखना है दूर

Life Style (giltv) ठंड का मौसम आते ही लोगों को कई मौसमी बीमारियां जैसे खांसी, ठंड, जुकाम आदि होने लगती हैं। अमूमन देखने में आता है कि छोटी सी भी समस्या होने पर लोग डॉक्टर के पास भागते हैं। उस समय दवाई लेकर आप भले ही ठीक हो जाएं लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाई का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं माना जाता। इससे आपका इम्युन सिस्टम कमजोर होने लगता है और वैसे भी जब आपकी किचन में ही अधिकतर बीमारियों का इलाज मौजूद है तो बार−बार दवाइयां क्यों लेना।  यह भी एक समस्या है, जो अक्सर सर्दियों में देखी जाती है। इस मौसम में अक्सर लोगों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। जिसके कारण वह बहुत जल्दी−जल्दी बीमार पड़ते हैं। इसके लिए आप गिलोय गुडुची (भारतीय टीनोस्पोरा) को लगभग आधा चम्मच पीस लें, इसे एक कप पानी में डालकर उबालें। यह काढ़ा ना सिर्फ आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है और फ्लू के लक्षणों से लड़ता है। जिससे आप जल्द बीमार नहीं पड़ते। यह तो हम सभी जानते हैं कि अधिकतर बीमारियों की जड़ हमारा पेट ही होता है। इसलिए अगर पेट सही होगा तो बीमारियां भी दूर रहेगी। आप पाचन को बेहतर बनाने के लिए उबलते पानी में एक−एक चम्मच अजवाइन व सौंफ मिलाएं। अब इसे कुछ देर के लिए उबलने दें। काढ़े को मीठा करने के लिए आप इसमें शहद मिलाएं। इस काढ़े को भोजन के बाद पीएं। इससे पाचनतंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।

Related posts

हार्टबर्न की समस्या को दूर करने के लिए दवाई नहीं

GIL TV News

नेचुरल तरीकों को अपनाकर करें स्टेमिना बूस्ट अप

GIL TV News

वाइन से भी मिल सकता है चेहरे का निखार

GIL TV News

Leave a Comment